अनोखा जन्मदिन: केक काटकर मनाया मुर्गे का जन्मदिन, परिवार वाले मानते हैं इसे घर का सदस्य

  


धमतरी।धमतरी के समीप गांव मुजगहन में एक अनोखा जन्मदिन देखने को मिला है।जहां पर एक पान ठेला व्यवसायी ने एक साल होने पर अपने मुर्गे का जन्मदिन बहुत धूमधाम से केक काटकर मनाया।जब से उसे पाला था बच्चे की तरह प्यार करता था और अपने घर के सदस्य की तरह रखता है।


जब मुर्गे को आज के जमाने में जहां लोग काटकर सेलिब्रेट करते हैं।वहीं इस पक्षी प्रेमी सेवकराम साहू ने मुर्गे का जन्मदिन एक पारिवारिक सदस्य की तरह बाकायदा केक काटकर धूमधाम से मनाया। सेवक राम ने इस मुर्ग़े को बहुत लाड प्यार से  पाल पोस कर बड़ा किया है।बहुत प्यार से इस मुर्गे को सेवार्थ का नाम भी दिया है।सेवार्थ अपने मालिक की मदद भी करता है एवं मालिक के ना रहने पर बकायदा पान ठेले में रहकर दुकान की रखवाली भी करता है।इस मुर्गे  की वफादारी एवं मालिक के प्रति प्रगाढ़ स्नेह की चर्चा पूरे गांव भर में की जाती है। पूरे परिवार के साथ मिलजुल कर रहता है ग्राहकों तक को यह पहचानता है कि किसे क्या चाहिए अगर नया ग्राहक कोई भी दुकान पर पहुंचता है तो वह उस मुर्गे को को देखकर हतप्रभ हो जाता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने