धमतरी। दुगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
19 एवं 20 अगस्त की रात ग्राम कौहाबाहरा बाजार चौक स्थित गोदाम में रखे 5 बोरी डीएपी खाद एवं 14 बोरी सूपर फोस्फट खाद कीमती करीब 13220/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।प्रार्थी हीरासिंग मरकाम गुहाननाला थाना दुगली की रिपोर्ट कर धारा 457 , 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मूखबिर सूचना के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेही प्रेमशंकर उर्फ गणेश ध्रुव पिता किशोर कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकीन कौहाबाहरा थाना दुगली , डिगेश्वर उर्फ गोलु सेन पिता कनक प्रसाद सेन उम्र 30 कौहाबाहरा और ओमप्रकाश उर्फ लोकनाथ मण्डावी पिता आयतू राम मण्डावी उम्र 22 वर्ष साकीन कोलियारी थाना दुगली जिला धमतरी ने घटना को कबूल करते हुए चोरी किये 2 बोरी खाद जप्त किया गया है। बाकी 12 बोरी खाद को तीनों मिलकर बेचकर पैसा खर्च करना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू ,एएसआई डीएन सिन्हा , प्रआर राजेश चन्द्राकर , आर घनश्याम साहू ,मानक साहू शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें