बच्चे के अपहरण के आरोप में मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

  

बाकी अन्य चार साथियों के विरुद्ध भी किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


धमतरी।26 सितंबर की शाम 5:30 बजे प्रार्थी जितेन्द्र कुमार सोनवानी का भतीजा खोमन लाल सोनवानी पिता कृष्ण कुमार सोनवानी उम्र 8 वर्ष साकिन चरोटा, ईर्रा जाने वाले मार्ग पर अपने साथी दोस्त पीयूष के साथ खेल रहा था।उसी तरफ से 4-5 फेरी वाले लोग जो भगवा रंग का कपड़ा पहनें थे तथा अपने साथ चिकारा रखे हुए थे जो आये। एक फेरी वाले खोमन को देखकर अपहरण करने की नियत से चाकलेट का लालच देकर प्रार्थी के भतीजा खोमन सोनवानी को पकड़ लिया और प्लास्टिक के चुमड़ी ( बोरी ) के अंदर डाल दिया। उसका दोस्त पीयूष डर के कारण वहां से भाग गया। उसी समय रास्ता में चलने वाले लोग आये तो उसे देखकर फेरी वाले खोमन सोनवानी को छोड़कर वहां से भाग गये, जिसका आसपास गांव में पता किये। पता नहीं चलने पर 28 सितंबर को थाना आकर रिपोर्ट लिखनें पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363,511 भादवि कायम विवेचना में लिया गया । 


वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना भखारा के सउनि शिवचरण नेताम , हेमन्त ध्रुव , तुलसीराम मिथलेश , प्रआर. दारा चन्द्राकर रवाना होकर पता तलाश कर ग्राम गातापार से आरोपी लालमोहन गोस्वामी पिता महेश गोस्वामी उम्र 37 वर्ष साकिन भोड थाना खैरा जिला जमुई बिहार को विधिवत् गिरफ्तार कर  जे एमएफसी न्यायालय कुरूद पेश किया गया।

बाकी अन्य चार साथियों के विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें बल्लू गोस्वामी पिता अर्जुन गोस्वामी उम्र 37 वर्ष,पंकज गोस्वामी पिता रामलड्डू गोस्वामी उम्र 36 वर्ष साकिन भोड थाना खैरा जिला जमुई,रवि गोस्वामी पिता लक्षमी गोस्वामी उम्र 26 वर्ष और रतिकांत गोस्वामी पिता लक्ष्मी गोस्वामी उम्र 31 वर्ष साकिन धमना थाना झाझा जिला जमुई बिहार को विधिवत गिरफ्तारी कर इस्तगासा धारा 151,107,116 ( 3 ) जा.फौ.के तहत कार्यवाही किया गया।

ज्ञात हो कि पुलिस के पहुंचने के पहले ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और इस बीच साधुओं की खातिरदारी भी की गई। पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि यह साधु नियमित पिछले कई वर्षों से आ रहे हैं अपहरण नहीं हो सकता।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने