धमतरी। दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदिभवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार शक्ति की आराधना का पावन पर्व नवरात्रि प्रारंभ पर समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मंगलमय शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, हमारे सनातन धर्म में नवरात्र के त्योहार का विशेष महत्व है, कई भक्तों के द्वारा नौ दिनों तक मां दुर्गा के व्रत रखते हुए अपने जीवन को धन्य बनाते हैं, माँ भगवती की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना करते हुए विधायक ने की। सभी को दृढ़ता, आरोग्यता व सुखमय जीवन प्रदान करते हुए मां अम्बे की कृपा की अमृत वर्षा हर घर आंगन में अनवरत होती रहे, सुख, समृद्धि, सौहार्द के दीप समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में हो, दुर्गा माँ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, भक्ति व श्रद्धा के अनुपम पर्व में जगत जननी माँ अम्बे सभी के दुःख हर कर सुख-समृद्धि प्रदान करें ऐसी प्रार्थना मां दुर्गा से विधायक ने की।
एक टिप्पणी भेजें