सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल,ढाबा,लॉज का किया चेकिंग
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने नवरात्र एवं आने वाले त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को होटल, ढाबे, लॉज के चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये हैं।जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों के द्वारा नवरात्र एवं आने वाले त्याहारों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये एवं असामाजिक गतिविधियों,पर नियंत्रण किये जाने के लिए सभी अपने-अपने थानें क्षेत्रों में होटल ढाबा, लॉज की चेकिंग किया गया।होटल,लॉज ढाबा में बाहरी व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर तस्दीक किया जा रहा है।
ऐसे असामाजिक तत्वों,एवं संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर उनके विरुद्ध वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए होटल,ढाबा लॉज एवं आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर नजर रखी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें