धमतरी।धमतरी में विशेषकर रुद्री और गोकुलपुर क्षेत्र में शाम 6 बजे से मौसम बदलना शुरू हुआ। थोड़ी देर में हल्की बारिश हुई और देखते-देखते बारिश तेज हवाओं के साथ बढ़ गई। इसी बीच तीज गर्जना और बिजली की कड़क भी शुरू हो गई, जिससे लोग सहम गए। सड़क में चलने वाले लोग जहां थे वहीं थम कर किनारे आसरा लेने लगे। लगभग 45 मिनट तक बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। इस बीच लाइट भी गुल हो गई।रुद्री में कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है।शहर में कई जगह पानी भी भर गया जिससे लोगों को परेशानी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें