छुपी प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने अवसर प्रदान करते हैं ऐसे आयोजन: जय हिंदूजा
धमतरी।गणेशोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी जगह मनाया जा रहा है,जहाँ विभिन्न स्थानों में अलग अलग सांस्कृतिक या सेवा कार्यों के आयोजन लगातार हो रहे हैं। गुरुवार को शहर के मकेश्वर वार्ड एवं समीपस्थ ग्राम डोड़की में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।मकेश्वर वार्ड में युवाओं द्वारा शानदार आयोजन किया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आस्था नवयुवक समिति डोड़की द्वारा भी मनमोहक आयोजन किया जिसमें मड़ईभाटा की "हरेली" टीम ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक प्रस्तुति देकर ग्रामीण जनों में समा बांधे रहे।
उक्त दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू उपस्थित रहे।उन्होंने कहा गणेशोत्सव का पर्व हमारी पुरातन सभ्यता का परिचायक है,जहाँ देश को आज़ादी दिलाने की भूमिका में गणेशोत्सव का अपना महत्व होता था वहीं आज तक वह संस्कृति बरकरार है जहाँ भगवान की स्थापना के साथ हम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।युवा पीढ़ी का अपने धर्म और समाज के साथ जुड़ ऐसी गतिविधियों में रहना ही सनातन धर्म को अधिक मजबूती प्रदान करता है और निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के युवा बच्चे और कलाकारों को नयी पहचान मिलती है।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा हमारी मजबूत सांस्कृतिक पहचान है गणेशोत्सव और कोरोना के लॉकडाउन के बाद आज जिस उत्साह से उमंग से यह पर्व मनाया जा है वो देखते बनता है जहाँ विभिन्न झाकियाँ,सजावट और मनमोहक सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं यह पूरे देश में रौनकता को बढ़ाता है।वहीं डीजे डांस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन गली मोहल्लों में छुपी हुई प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।उक्त अवसर पर भाजयुमो जिला प्रशिक्षण प्रमुख कोमल सार्वा,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दौलत वाधवानी,पार्षद प्रकाश सिन्हा,सरपंच प्रदीप सिन्हा सहित वार्डवासी, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें