धमतरी।थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत नाबलिग बालिका अपने मौसा के घर 3 वर्षों से रहकर पढ़ाई कर रही है।जो अपने घर जाने के लिए निकली थी।घर नहीं पहुचने पर परिजनों द्वारा पतातलाश करने पर नहीं मिलने पर 23 सितंबर को प्रार्थी के अपनी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले लाने की रिपोर्ट पर थाना बोराई में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर 27 सितंबर को थाना बोराई स्टाफ को पतासाजी हेतू रवाना किया गया। पतासाजी के दौरान थाना कुरूद क्षेत्र के ग्राम कुहकुहा में आरोपी भुपेन्द्र ध्रुव पिता नेहरू ध्रुव उम्र 22 वर्ष ने नाबालिग लडकी को अपने घर में रखा था जिसे बरामद कर लिया गया।पीडिता को सीडब्ल्यूसी में कॉउंसिलिंग कराया गया एवं महिला चिकित्सक से मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को अपराध धारा 363,366,376 भादवि एवं धारा 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के सउनि सुरेश नेताम, प्रआर सीताराम नारंग, आरक्षक दीपक साहू,गुलशन ध्रुव,जितेन्द्र कोर्राम शमिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें