पुलिस पार्टी पर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

 


धमतरी। 6 सितंबर लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले सभी आरोपी कोबकुरुद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 मंगलवारको थाना कुरूद के सउनि राजकुमार साहू के साथ महिला प्रधान आरक्षक मधुलिका टिकारिया, प्रधान आरक्षक प्रेम स्वरूप ध्रुव, आरक्षक मनोज साहू ,डुगेश्वर साहू, मनोज सिन्हा चालक आरक्षक ओम नारायण सोनवानी शासकीय वाहन सीजी 03 5781 में धारा 294 323 506 394 34 भादवि के आरोपी लकी चंद्राकर को गिरफ्तार करने  ग्राम भैंसमुंडी गई हुई थी।भैंसमुंडी पहुंचकर आरोपी की पता तलाश की गई। आरोपी लकी चंद्राकर शराब के नशे में था। उसके पिता भूषण चंद्राकर को पुलिस ने समझाया कि थाना कुरूद में उक्त अपराध धारा का लकी आरोपी है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ते समय लकी चंद्राकर, भूषण चंद्राकर, सिब्बू चंद्राकर,सुलोचना चंद्राकर, पूजा चंद्राकर ने गिरफ्तार का विरोध करते हुए रात्रि 8:25 बजे योजनाबद्ध तरीके से अधिकारी कर्मचारी को शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर तथा जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं वही पड़े ईट पत्थर तथा लाठी डंडा से हमला कर दिया।

जिससेआरक्षक डुगेश्वर साहू के दोनों तरफ गला में बाएं हाथ कलाई में चोट आयी। शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 5781 का पीछे दरवाजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गाड़ी के पीछे इंडिकेटर टूट गया है। मोटरसाइकिल से गए सहायक उपनिरीक्षक आरके साहू द्वारा रखे हेलमेट को शासकीय वाहन गाड़ी के ऊपर फेंक के मारने से इंडिकेटर तथा हेलमेट भी टूट फूट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस प्रकरण में थाना कुरूद में धारा 143 148 149 294 506 186 332 353 भादवि आरक्षक डुगेश्वर साहू की  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैद्य ने टीम गठित कर उक्त आरोपियों को आरोपियों के घर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों को कड़ाई से पूछताछ करने  पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया।उक्त आरोपियों के  विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने