मगरलोड नगर पंचायत में जल्द होगी अतिक्रमण पर कार्यवाही: सीएमओ

 



नगर पंचायत में बढ़ते अतिक्रमण से अधिकारी चिंतित


मगरलोड। नगर पंचायत मगरलोड का गठन 14 वर्ष हो गया है । गठन के बाद से ही नगर में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है । सार्वजनिक स्थल गौठान, शमशान घाट सड़क किनारे शासकीय कार्यालय समीप अनेक जगहों पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाने का सिलसिला जोरों पर है । नगरीय निकाय के नियम कानून का खुलेआम उलंघन हो रहा है।जिससे नगर के जिम्मेदार अधिकारी चितित है। नगर कार्यालय से बिना अनुज्ञा लिये पक्का मकान बनाने से नगर पंचायत को प्रतिवर्ष लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है।


मुख्यनगरपालिका अधिकारी सीमा बक्शी ने बताया कि नगर पंचायत में हो रहे अतिक्रिमण से स्वय चिंतित है । नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण नगर में अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद हो गया है । अब की बार नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी सहित तहसीलदार , पुलिसबल के संयुक्त प्रयास से अतिशिघ्र अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जायेगा । नगर पंचायत के तत्कालीन अधिकारी कमल सिंह चौहान के प्रयास से सार्वजनिक स्थल, पानी टकी के पास से अतिक्रमण हटाया गया था, जिसमें कुछ दिन बाद अतिक्रमणकारियों ने जनप्रतिनिधियों के पनाह मिलने पर पुनः अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया। उक्त कृत्य नगरीय निकाय नियमों का उलंघन माना जाता है ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने