भृत्य पद के लिए अम्मट, टेटका, ईड़हर जैसे रोचक प्रश्न पूछे गए

 



  जिले के 8475 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा

धमतरी। भृत्य पद के 91 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिले के 10 हजार 302 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से कुल 8 हजार 475 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें एक हजार 827 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके लिए जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे।अम्मट, टेटका, ईड़हर जैसे रोचक प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा देने में न सिर्फ 12वीं पास बल्कि  स्नातक,स्नातकोत्तर और उच्च शिक्षा के परीक्षार्थी भी शामिल हुए।एक पाली में आज आयोजित परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसके सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पी एस एल्मा ने नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की थी। साथ ही गठित की गई उड़नदस्ता टीम द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी की गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने