बिहार के अधेड़ फेरी वाले ने 1 साल पहले की थी नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 354 भादवि 08 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी।बुधवार को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना अर्जुनी में पंजीबद्ध धारा 452, 354 भादवि 8 पाक्सो एक्ट का आरोपी धमतरी बस स्टैण्ड मे पाऊडर बेचते घुम रहा है। सूचना पर पुलिस बस स्टैंड से आरोपी को लेकर थाना लाई।बताया गया कि ग्राम मुजगहन मे पाऊडर बेचने के बहाने घर मे घुसकर नाबलिक के साथ छेडछाड की थी।  पीड़िता से गवाहों के समक्ष आरोपी का शिनाख्ती कार्यवाही कराई गई।जो वही व्यक्ति का सही पहचान होना व आरोपी भीम मंडल 58 वर्ष पिता स्वः रामस्वरूप मंडल साकिन लपटोलिया झिकटिया थाना महेशखुट जिला खगडिया बिहार द्वारा अपराध स्वीकार करने पर 12 अक्टूबर की दोपहर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।आरोपी को विगत एक साल से लगातार पता तलाश की जा रही थी।आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन बाजपेई, उनि. सुखेन नायक एवं थाना के अन्य स्टाफ शमिल रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने