डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित होगा एक दिवसीय समारोह
धमतरी। एक नवंबर को ज़िले में भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने ज़िले में राज्योत्सव कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था और सुचारू संपादन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया है।
दोपहर साढ़े 12 बजे सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती महोबिया ने सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्थल मुआयना कर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने मुख्य गेट, अन्य द्वार, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, मंच, माइक, साज-सज्जा, पेयजल, साफ-सफाई, विभागीय स्टॉल, स्टेज, बेरिकेटिंग, जनरेटर, लाइट एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें