दुगली पुलिस की कार्यवाही
धमतरी। 21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति सिहावा गट्टासिल्ली मार्ग से अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर धमतरी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी दुगली रमेश साहू अपने स्टाफ के साथ बेथवापथरा फॉरेस्ट नाका पहुंच कर घेराबंदी कर पकड़कर आरोपियों से पूछताछ करने पर टाल मटोल करते रहे।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.790 किलोग्राम एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को मौके पर विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों सैयद साहिल उर्फ मोंटी पिता सैयद फिरोज उम्र 24 वर्ष,अर्जुन उर्फ पोहा यादव पिता परस यादव उम्र 19 वर्ष और परमानंद उर्फ भुनु साहू पिता संजय साहू उम्र 22 वर्ष सभी पानी टंकी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढा पारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी निवासी के विरुद्ध थाना दुगली में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनि रमेश साहू, सऊनि देवनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर, आरक्षक जगदीश ध्रुव सेवक रंगारी शमिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें