वन काष्ठागार आवासीय परिसर में रखे 71 कंडम टायर को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार




धमतरी।22 अगस्त से 7 सितंबर के बीच किसी अज्ञात चोर ने वन काष्ठागार आवासीय परिसर धमतरी में रखे 71 नग कण्डम टायर को चोरी कर लेने की शैलेन्द्र कुमार कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 457.380 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना धमतरी एवं सायबर प्रभारी द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर  आरोपी शिव उर्फ गुरु साहू , पिता गणेश साहू , उम्र 25 वर्ष,हेमंत उर्फ पांगडु सोम पिता सुरेश सोम उम्र 19 वर्ष,दिनेश सोम पिता सुरेन्द्र सोग उम्र 22 वर्ष,दिलीप ध्रुव पिता धनेश ध्रुव उम्र 19 वर्ष  एवं एक विधि से संघर्षरत बालक साकिनान स्टेशन पारा धमतरी को चोरी के संदेह पर पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गये 26 नग कण्डम टायर जप्त किया गया शेष 45 नग टायर को कबाड़ियों के पास बेचकर राशि खर्च करना बताये। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 457,380.34 भादवि का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।विधि से संघर्षरत बालक को अलग से किशोर न्यायालय धमतरी पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी एवं जिला सायबर तकनीकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे , सहायक उप निरीक्षक अनिल यदु , प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपूत,आर.कमल जोशी , विरेन्द्र सोनकर , धीरज डड़सेना , कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार , झमेल सिंह राजपूत , युवराज ठाकुर,विकास दिवेदी शामिल रहे।

पुलिस ने कंडम टायर चोरी करने वाले आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन गुजराती कॉलोनी में जो सूने मकान से लाखों की चोरी हुई थी उस पर तक पहुंचने में अब तक कामयाब नहीं हुई है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने