किसानी से क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का प्रत्यक्ष जुड़ाव, किसानों एवं आमजनों की मांग पूर्ण करे राज्य सरकार:रंजना साहू
धमतरी।शरद पूर्णिमा लगते ही शीत ऋतु का आगमन हो जाता है परंतु अभी तक लगातार बरसात से किसान, व्यापारी, आमजन सभी परेशान हैं। एक ओर किसानों की फसल पूरी तरह से तैयार है जिस पर ताबड़तोड़ बारिश से काफी बुरा असर पड़ रहा है।यह फसल किसानों के आय की प्रमुख स्रोत होती है जहाँ से वह आने वाले त्यौहारों एवं अपनी बुनियादी संसाधनों को सुनिश्चित करते हैं।
किसानों को रही समस्याओं सहित क्षेत्र के विकास की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक रंजना साहू, कृषि संसदीय कार्य जलसंसाधन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे से मिलीं और क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया.। जिसपर उचित कार्यवाही करने का मंत्री रविन्द्र चौबे ने आश्वासन दिया।श्रीमती साहू ने बताया क्षेत्र में लगातार भारी तथा असमय बरसात होने की वजह से खेतों में पानी भराव के कारण धान की फसल में कीट प्रकोप के साथ ही अनेक किसानों के फसल की उपज की संभावना नहीं है, क्योंकि खरीफ फसल पूरी तरह से तैयार थी जिसकी सिर्फ कटाई ही शेष है।इस समय बारिश होने से प्रायः प्रायः सभी किसानों की फसल काफी खराब हो चुकी है,इसके लिए जिन जिन गांवों में इस बारिश का असर अधिक पड़ा है विभागीय टीम गठित कर हुए फसल नुकसान की जांच करवाकर जल्द से जल्द क्षति पूर्ति एवं मुआवजा का आकलन कर किसानों को हो रहे नुकसान से बचाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया।
यह पूरा क्षेत्र कृषि पर आधारित है जहाँ धान के अतिरिक्त अन्य फसलें भी होती हैं, इसलिए डेम में पर्याप्त पानी होने से समय से उन्हें पानी उपलब्ध कराया जा सकता है जिसकी मांग हमनें कृषि मंत्री से किया साथ ही क्षेत्र की सड़कों के लिए हमने लगातार मांग सरकार से की है पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत हमनें क्षेत्र के पीपरछेड़ी से भोथली पहुंच मार्ग, ग्राम पुरी से ग्राम सरसोंपुरी से ग्राम छाती,देमार से उसलापुर पहुंच मार्ग, तिर्रा से कोलियारी (पुराना) पहंच मार्ग, ग्राम अकलाडोंगरी से ग्राम तुएगहन पहुंच मार्ग, ग्राम भिड़ावर से ग्राम मुड़धोवा पहुंच मार्ग, बरारी से रुद्री पहुंच मार्ग, संबलपुर से नहर द्वारा परेवाडीह पहुंच मार्ग, अकलाडोंगरी के बाजार पारा से बड़ेपारा पहुंच मार्ग की लंबाई सहित लागत के साथ इन सड़कों की स्वीकृति हेतु मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें