संस्कृति,परंपरा,प्रेम और अखण्ड सौभाग्य का पर्व है करवाचौथ :रंजना साहू
धमतरी ।करवाचौथ पवित्र पर्व है, जहाँ सुहागनें अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है। अटूट रिश्ते से बंधा यह पर्व सबके लिए परंपरा के साथ प्रेम वृद्धि का अनंत स्रोत भी है वहीं इस पर्व पर क्षेत्र की माताओं बहनों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा भारतीय संस्कृति में करवाचौथ दांपत्य जीवन का सूत्र हैं। जिसमे यह व्रत गृहणी के आदर्श मूल्यों पर आश्रित है,अपने जीवनसाथी के सुदीर्घ आयु के लिए आपकी यह तपस्या वंदनीय है।
इस व्रत के समान सौभाग्यदायक व्रत अन्य कोई दूसरा नहीं है अतः सुहागिन स्त्रियाँ अपने सुहाग की रक्षार्थ इस व्रत का सतत पालन करें,वहीं इस दिन चौथ माता से प्रार्थना है कि सभी के परिवार में सुख, समृद्धि, आनंद की अनवरत कृपा बरसाती रहें।
एक टिप्पणी भेजें