राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया विजयादशमी उत्सव

 


धमतरी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर्व की शुभ तिथि को अपनी स्थापना के 97 वर्ष पूर्ण किया।1925 में इसी शुभ तिथि को डॉ केशव बलीराम हेडगेवार ने मुट्ठी भर स्वयंसेवकों के साथ मिलकर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में जो नन्हा पौधा रोपा था वह इन 97 वर्षों में विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है जिसने विश्व के अनेक देशों को अपने दायरे में समेट लिया है।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमतरी द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर नगर में पथ संचलन निकाला गया जो सामुदायिक भवन से निकलकर रामबाग, सदर बाज़ार, गोलबाजार, घड़ी चौक, छत्रपति शिवाजी चौक, शिव चौक,तहसील कार्यालय, मराठापारा नूतन स्कूल होते हुए सामुदायिक भवन पहुँची।संचलन पश्चात सामूहिक समता, नियुध, दंड,और आसान के प्रदर्शन हुए।

मंचीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  विश्वनाथ बोगी  ने कहा कि विजयदशमी वर्ष के शक्तिशाली दिनो में यह बहुत शक्तिशाली दिन है भगवान राम ने रावण का वध इसी दिन किया था।इतिहास में हिंदू संस्कृति को तोड़ने के विभिन्न प्रयास किये गये जिसके विरोध में संघ के सभी प्रयास सफल रहे ।हिंदू राष्ट्र बनाने में संघ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनंत दीक्षित ने कहा की संघ का समाज के लिये जो योगदान है उसकी व्याख्या कर पाना मुश्किल है।मै हमेशा देखता आ रहा हूँ कि जब समाज पर कोई विपत्ति आती है तो संघ के स्वयंसेवक सेवा के लिये सर्वप्रथम तत्पर रहते है और अपना कार्य कर चले जाते है उन्हें अपने नाम का कोई लालच नहीं होता ।इसके विपरीत कुछ ऐसे भी लोग होते है जो फल वितरण के नाम से एक फल देते हुए कई लोग फ़ोटो लेते है।


इस अवसर पर मुख्य रूप से शिरोमणि राव घोरपडे,  राम लखन गजेंद्र, घनश्याम साहू, दिलीप सोनी प्रकाश शर्मा, निर्मल बरड़िया, कुमार रणसिंग, मोहन साहू, नितेश कुंभकार, विजय नामदेव, अजय नामदेव, पवन कौशिक, निलेश राजा,विजय ठाकुर,सुनील यदु,उमेश वशिष्ठ, नेहिल गजेंद्र,धीरज सोनी, महेंद्र पंडित, डीपेंद्र साहू,अर्चना चौबे ,श्यामा साहू, बेदू साहू, कोमल सार्वा, सुदामा साहू, नामदेव राय, कृष्णा हिरवानी, दिनेश पटवा,गोविन्दा सोनी, विनय जैन, होमेश्वर चंद्राकर, राजू सोनकर, राजकुमार पटेल, शिवाजी साहू, गौरव मगर एवं अन्य स्वयंसेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने