उज्ज्वला योजना ने देश की करोडों महिलाओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त कर उन्हें एक स्वस्थ जीवन दिया है: रंजना साहू

 

धमतरी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से देश के महिलाओं युवाओं बुजुर्गों सहित सभी के उत्तरोत्तर विकास के लिए कटिबद्ध होकर आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं से प्रोत्साहित कर रहे हैं, किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि वितरण के उपरांत कुछ दिन पूर्व ही किसानों को कृषि एवं उपकरणों की जानकारी प्रदान करने किसान समृद्धि केंद्र योजना का शुभारंभ किया, इसी तरह केंद्र सरकार की महती योजनाओं में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने एवं धुंआ से भरी जिंदगी से राहत पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने बेटे का फर्ज निभाते हुए फ्री गैस कनेक्शन का वितरण लाभार्थियों की जा रही है। उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत श्री बालाजी एजेंसी धमतरी के द्वारा क्षेत्र के अनेक हितग्राही लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित होकर समस्त लाभार्थियों को बधाई देते हुए गैस कनेक्शन वितरित किए।


इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनता का सच्चे सेवक की भूमिका निभाते हुए प्रधानमंत्री ने महिलाओं को शक्ति का दर्जा देकर आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कई योजनाओं के माध्यम से सशक्त बना रही है, उज्ज्वला योजना ने देश की करोडों महिलाओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त कर उन्हें एक स्वस्थ जीवन दिया है, महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है, निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कर प्रधानमंत्री ने देश बेटे होने का फ़र्ज़ निभाया है, उज्जवला योजना के द्वारा मुफ्त में गैस कनेक्शन देकर लाखों मातृशक्ति को धुंए से राहत दिलाए हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने