पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया बोराई थाना एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण

 



जिले के बोराई, उड़ीसा बार्डर  से आ रही संदिग्ध वाहनों पर सतत् निगाह रख,सघन चेकिंग किये जाने के दिये निर्देश

 

धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बोराई थाना  एवं चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। बोराई थानें में अब तक के गांजे के प्रकरणों में की गई कार्यवाही का समीक्षा किया।

जिले के आखिरी छोर में स्थित  थाना बोराई जो उड़ीसा बार्डर से लगा हुआ है,जिस पर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर सतत् निगाह रखकर सघन चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया।नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने एवं थानों कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया।इस दौरान एसडीओपी.नगरी एवं थाना प्रभारी बोराई उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने