कुरुद नगर की आराध्य देवी मां चंडी-शीतला ज्योत जंवारा विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नौ दिनों तक स्तुति आराधना के बाद कुरुद नगर में देवी मंदिरों और घरों में विराजित ज्योत जंवारा एवं नगर के प्रमुख स्थानों गांधी चौक ,बजरंग चौक ,नया तालाब कारगिल चौक में विराजित मां दुर्गा भवानी के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। 

         परंपरानुसार कुरुद नगर की आराध्य देवी मां चंडी एवं शीतला माता के ज्योत जंवारा के साथ-साथ माता दुर्गा की विसर्जन यात्रा निर्धारित मार्ग से जलसन तालाब के लिए निकली।इस दौरान जगह जगह पर गणमान्य जनो व श्रद्धालुओं ने माता को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।जससेवा गीतों से सुसज्जित भक्तगण माता की विदाई में आस्था भाव के साथ डुबे रहे। बडी संख्या में नगर व क्षेत्र वासी इस दौरान शामिल हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने