जब हाई टेंशन टॉवर में चढ़ा अधेड़,जरा सी भी चूक से जा सकती थी जान....

 


बिरेझर पुलिस की सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन कर ग्रामीणों की मदद से उतारा नीचे


 भूपेंद्र साहू

धमतरी।गुरुवार को ग्राम सिर्री में स्थित हाईटेंशन टॉवर में अर्धविक्षिप्त व्यक्ति पंचू राम तारक पिता प्रभु राम उम्र 56 वर्ष निवासी सिवनी कला का जो दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण 80 फीट हाईटेंशन टावर में चढ़ गया था। 

जिसे चौकी बिरेझर प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर एवं सउनि. जगदीश सोनवानी,प्रआर. प्रमोद पान्डेय अन्य स्टॉफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए  ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन कर सकुशल नीचे उतारकर सुरक्षित बचा लिया।जिसको उनके घर ले जाकर  उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षकप्रशांत ठाकुर ने उक्त सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा किया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने