धमतरी।परिवर्तन के इस दौर में निरंतर समय के साथ बदलाव हो रहे हैं, किंतु अपनी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति को सदैव अपने जीवन में समेटे हुए रखने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ लोक परंपरिक कार्यक्रमों में नाचा गम्मत का विशेष महत्व है और यह हमारी संस्कृति है जिसे समझने की आवश्यकता है और इसके लिए नाचा गम्मत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना इसका उत्तम मार्ग हैं, उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने ग्राम डाही एवं सेमरा डी में आयोजित छत्तीसगढ़ की परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा गम्मत में सम्मिलित होकर कही।
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने नाचा गम्मत का आनंद लेते हुए कहा कि शिक्षाप्रद उद्देश्यों से सदैव नाचा गम्मत के कार्यक्रम में कॉमिक के माध्यम से दिखाई जाती हैं, जिसमें हास्य के साथ-साथ उद्देश्य छिपा रहता है जिन्हें अपने जीवन में उतारने की हमें नितांत आवश्यकता हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, पूर्व सरपंच चिरौंजी साहू, राकेश कुमार, अवध राम, उमेश साहू, केशव साहू , भीखम,महेंद्र पटेल, गजानंद करले,गैंद लाल, रूपेश नगारची, कमल ध्रुव, साकेत साहू,गिरधारीलाल साहू, पूरण साहू, सोहन ध्रुव,चंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम देखने उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें