वतन जायसवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दौरान के बड़ा हादसा हो गया। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई।
मामला रायगढ़ के घरघोड़ा विकासखंड के भालुमार गांव का है। जहां छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत कबड्डी प्रतियोगिता जारी थी। इसी दौरान एक ठंडा राम मालाकार नाम का खिलाड़ी अचानक बेहोश हो गया। उसे घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे रायगढ़ रिफर किया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी की मौत पर संवेदना प्रकट की और उसके परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
एक टिप्पणी भेजें