माँ के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाती चैतन्य झाँकियां विश्व को आध्यात्मिक ऊर्जा का परिचय कराती हैं: रंजना साहू

 


ब्रह्मकुमारी एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक आंदोलन है, जो व्यक्तिगत बदलाव और विश्व नवीकरण के लिए समर्पित है: सरिता बहन


धमतरी ।नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहनों द्वारा हर वर्ष चैतन्य झांकी के माध्यम से माँ जगदम्बा के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति कर जनमानस को माँ के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कराया जाता है जो नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में यह झांकी आयोजित की गई,जहाँ नवमी तिथि के दिन क्षेत्र की विधायक रंजना साहू पहुंच कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


विधायक रंजना साहू ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा दुनिया जब अंधकार के गहरे दौर में थी, महिलाओं को लेकर पुरानी सोच में जकड़ी थी, तब भारत मातृशक्ति की पूजा,देवी के रूप में करता था,उसी गौरवशाली परंपरा को आध्यात्मिक भाव के साथ आगे ले जाने का कार्य प्रजापिता ब्रम्हकुमारी बहनों के द्वारा किया जा रहा है,और माँ के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाती यह चैतन्य झाँकियां हमें आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत प्रोत करती हैं और विश्व को आध्यात्मिक ऊर्जा का परिचय कराती हैं,वहीं ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी की संचालिका ब्रम्हकुमारी सरिता बहन ने कहा ब्रह्मकुमारी एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक आंदोलन है, जो व्यक्तिगत बदलाव और विश्व नवीकरण के लिए समर्पित है,और नवरात्र पर माँ के अलग अलग स्वरूपों और उनके प्रसंगों को भक्तजन तक पहुंचाने का कार्य हमारी बहनें करती हैं,और ब्रम्हकुमारी की हमारी बहनें नियमित राजयोग साधना से चैतन्य रूप में स्थिर रहकर आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।

उक्त अवसर पर प्राजक्ता बहन ,कामिनी कौशिक,ममता सिन्हा,जय हिंदूजा सहित बड़ी संख्या में भाई एवं बहनें उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने