परसतराई में आयोजित भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक रंजना साहू
धमतरी। इस पूरे नवरात्रि में जगह जगह पर माता के जस जगराता का कार्यक्रम के तहत जसगीत कार्यक्रम, रामधुनी कार्यक्रम, सेवा का आयोजन किया गया है, नवरात्रि के पावन अवसर पर आदिशक्ति मां शीतला माता के प्रांगण रह परसतराई में भक्तिमय, भक्तिरस से सराबोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही। पोटियाडीह से माधुर्य मानस प्रचार समिति के द्वारा माता के जस गायन कर कार्यक्रम को शोभायमान किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र को जीवन में उतारने की आवश्यकता है, जिससे हम सब एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं, परिवार में, गांव में तथा जगह जगह पर अंतह कलह द्वेष, ईर्ष्या, भेदभाव बढ़ रहे हैं, ऐसे समय पर भगवान श्रीराम के गुणों को अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर विधायक के साथ युवा मोर्चा प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य जय हिंदुजा, ममता सिन्हा, ललित साहू, नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें