ग्राम गोजी में विकासखंड स्तरीय गोवर्धन पूजा व गौठान दिवस का हुआ आयोजन

 


मुकेश कश्यप

कुरुद। ग्राम पंचायत गोजी के गोठान में विकासखंड स्तरीय गोवर्धन पूजा व गौठान दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राजकुमारी दीवान अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष  थी।अन्य अतिथियों में शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, तारिणी चंद्राकर सभापति जिला पंचायत, डीलन चंद्राकर अध्यक्ष जिला सरपंच संघ, उमाशंकर साहू, कविता चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत कठोली , बहुरराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत धूमा, चेमन यादव ग्राम पंचायत मौरीकला, पुनेन्द्र देव चौधरी, यशवंत साहू अध्यक्ष सहकारी समिति मौरीकला, थानेश्वर तारक अधिवक्ता सरपंच ग्राम पंचायत गोजी, ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोजी, खंभन साहू,चोवाराम नागरची, हेमंत साहू , ढमेशवर मौरीकला , उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, सहित पंचगण आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


        अतिथियों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण, गोवर्धन पूजा तथा गौ माता की पूजा-अर्चना कर अतिथियों के द्वारा गो माता को खिचड़ी खिलाई गई। यदुवंशियों के द्वारा गौ माता को सोहाई पहनाया गया ।

         मुख्य अतिथि सुश्री दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल बघेल छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री है जो छत्तीसगढ़ के रीति नीति, तीज त्यौहार, करमा ददरिया, खेलकूद गिल्ली डंडा आदि खेलो को बढ़ावा दे रहा है ।श्रीमति तारिणी ने कहा कि कहा जब से भुपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने है तब से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं ,मजदूरों में खुशी नजर आती है, युवाओं में ऊर्जा नजर आता है , युवा मित्र क्लब के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन , महिलाओं की भागीदारी यह बताता है कि महिला हर कार्य में आगे आ रही  है। शारदा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे हिंदुस्तान में हो रही है ।यहां की कार्यप्रणाली को भी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी स्वीकार कर रहे हैं और लागू भी कर रहे हैं चाहे ₹2 किलो में गोबर खरीदी हो, 25 00 क्विंटल में धान खरीदी हो, वह कर्जा माफी हो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो वादा किया है वह पूरा कर रहे हैं। अतिथियों के उद्बोधन को सुनने के बाद तारक जी को कहना पड़ा जब तक आस है तब तक सास है, भूपेश है तो भरोसा है ,कका अभी जिंदा है।

         उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर यादव  , पशु चिकित्सा विभाग से डॉ.गामिनी दादर, देव नारायण साहू, वेद राम साहू ,राजेंद्र साहू, हरीश साहू ,रेशम मार्कंडेय ,दुर्गेश सतपाल ,कृषि विभाग से मोनेस साहू डिप्टी डायरेक्टर उपसंचालक कृषि विभाग, एम आर डहरे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुरूद , मोहनीश घेवरिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ,उद्यानिकी विभाग से एम एल महोबे, विशाल नागरची सचिव, एकेंद कुमार रोजगार सहायक आदि की उपस्थिति रही। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 400 पशुओं को कृमि नाशक दवाई पिलाई गई एवं 500 पशुओं को लिख व जुआ के निदान हेतु उपचार किया गया । कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 25 हेक्टेयर में तिलहन फसल प्रदर्शन हेतु चयनित किसानों को सरसों बीज का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 समूह को भिंडी, करेला ,टमाटर आदि के बीच वितरण किया गया तथा अतिथ्यो को उद्यानिकी विभाग द्वारा आर्गनिक  केले व पपीते का वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन पी एच ई विभाग के देवप्रकाश आदिल ने किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने