गोकुलपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों की रही धूम

 


धमतरी।राजीव युवा मितान क्लब गोकुलपुर वार्ड द्वारा गोकुलपुर वार्ड में छत्तीसगढ़ ओलंपिक क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजीव मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन के निर्देशानुसार खो खो, कबड्डी, गेड़ी दौड, भौरा, बाटी, फुगड़ी, रस्साकसी, लगडी दौड जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के बालक बालिका, महिला एवं पुरुषों के साथ-साथ बुजुर्ग वर्ग के प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। 


इस अवसर पर वार्ड पार्षद सविता कवर, राजीव मितान क्लब अध्यक्ष उपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष उमा यादव, सचिव पुरुषोत्तम यादव, कोषाध्यक्ष नुमेश यादव, सह सचिव रोशन कवर एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे। वार्ड पार्षद सविता कंवर ने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता ही रहना चाहिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक वह मंच है जिसने हमारे पारंपरिक खेलों को सही मायनों में पहचान दिला रही है आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी पारंपरिक खेलों में शानदार जानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवा रहे हैं। 

राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक सही मायनों में छत्तीसगढ़िया संस्कृति खेलो को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने का कार्य कर रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने