धमतरी।नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में पावर हाउस से अंबेडकर चौक तक डिवाइडर के मध्य स्ट्रीट लाइट खम्भो में रंगीन एलईडी झालर का शुभारंभ अध्यक्ष छग स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड,कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रामगोपाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के विशेष उपस्थित में हुआ। जिसमे शहर के सौंदर्यीकरण हेतु पावर हाउस से अंबेडकर चौक तक डिवाइडर के मध्य में स्ट्रीट लाइट के 136 खम्भो में लागत राशि 11.50 लाख की लागत से लगाई गई है।
कार्यक्रम में नान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास की रौशनी हर वार्ड/शहर तक पहुच रही है। महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र विकास के नए आयाम गढ रहा है।
इस दौरान पीसीसी सदस्य मोहन लालवानी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर,मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू,कुरूद मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा एल्डरमैन अरूण चौधरी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,मदन मोहन खंडेलवाल,गोपाल शर्मा,आशीष बंगानी सहित निगम कर्मचारी ,शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें