सायबर सेल की टीम ने नर्सिंग छात्रा की पता तलाश कर सुरक्षित सामान को किया सुपुर्द
धमतरी।एक छात्रा अपने बैग को ऑटो में भूल गयी थी,जिसको आटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑटो चालक सलीम खान विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी ने सायबर सेल को फोन में सूचना दी, जिस पर सायबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे एवं आर.युवराज ठाकुर सिहावा चौक धमतरी पहुँच कर उक्त छात्रा का पता तलाश कर उसका समान सुरक्षित उस छात्रा को सुपुर्द किया।छात्रा लक्ष्मी साहू कुकरेल की रहने वाली थी, जो नर्सिंग की छात्रा है।उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें