धार्मिक पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत आनंददायक: रंजना साहू

 


दीपावली पर्व पर ग्राम गोपालपुरी में आयोजित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम कारी बदरिया की मधुर प्रस्तुति का आनंद लेने पहुंची विधायक 


धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश की धरोहर हमारी संस्कृति है और ऐसे संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हमारे राष्ट्रीय धार्मिक पर्व पर आयोजित किया जाना अत्यंत आनंददायक पल होता है, निरंतर क्षेत्र में लोक पारंपरिक सांस्कृतिक कलाओं के माध्यम से हमारी संस्कृति को सहेजने और कार्यक्रम के द्वारा जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से की जाती है, जिसमें छत्तीसगढ़ वेषभूषा में कलाकारों के माध्यम से सजीव चित्रण करते हुए अपनी कला का अनमोल, अनोखा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ संस्कृति को दरसाती है, जो अत्यंत ही आनंदमई वह आत्म विभोर मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रस्तुति होती है, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम गोपालपुरी में दीपावली पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कारी बदरिया की मनमोहक मधुर प्रस्तुति का आनंद लेते हुए समस्त दर्शक दीर्घा के मध्य कहीं। 


इस अवसर पर विधायक में सर्वप्रथम माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम कारी बदरिया का देर रात तक दर्शक दीर्घा आनंद लेते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, सरपंच उर्वशी यादव, राजेश चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, विनेश्वर साहू, लोमस साहू, बल्ला साहू, मेवा लाल साहू, अमित साहू, कोमल सार्वा, राकेश साहू, मोतीलाल साहू, समस्त पंचगण, ग्रामीण पदाधिकारी, समिति के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने