Breaking:मकई चौक में ट्रक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में, एक की मौत, एक घायल

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। रविवार शाम मकई चौक में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक की मौत हो गई एक घायल है। मिली जानकारी के अनुसार शांति कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल और गणपत अग्रवाल बाइक से जा रहे थे तभी मकई चौक में ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई, गणपत अग्रवाल घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना के बाद शांति कॉलोनी  और अग्रवाल समाज में शोक की लहर दौड़ गई। एक बार फिर लोगों के मन में इस बात का आक्रोश है कि अब तक बाईपास का काम पूरा नहीं हुआ है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG04 JC 5078 को जप्त कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने