भूपेंद्र साहू
धमतरी।शहर के रहने वाले युवा आर्यन सोनकर ने अपने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए नहर में डूब रहे 3 जिंदगियों को बचाया। घटना मंगलवार को अलसुबह धमतरी के रहने वाले एक दंपति अपने 2 बच्ची के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने रूद्री स्थित महानदी मुख्य नहर में गए थे। तभी उनकी 17 वर्षीय लड़की का स्नान करते वक़्त पैर फिसल गया जिससे मुख्य नहर के भंवर में फंस गई। बेटी को डूबता देख माता पिता ने तत्काल बचाने के लिए आगे बढ़े वहां भी पानी के लहर में गेट से करीब होने के कारण पानी में भारी उछाल होने से वे खुद फंस गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गुजर रहे कुछ लोग अनदेखा करके आगे बढ़ गए।
मॉर्निंग वाक के लिए जा रहे शहर के युवा आर्यन सोनकर अपने दोस्त आयुष गोलछा के साथ तत्काल उन्हे बचाने की कोशिश में जुट गए। इस बीच आर्यन ने सूझबूझ दिखाते हुए रुद्री चौक की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन क्रमांक CG04NG6866 को रुकवाकर ड्राइवर फुसेरा निवासी चम्पेश्वर ध्रुव से मदद के लिए पिकअप में रखे डोर को माँगा और उसे केनाल में फेंका। वही आवाज़ देकर डोर को पकड़ने के लिए कहा ताकि डोर के सहारे तीनों बाहर निकल सके। काफी मशक्कत बाद आखिरकार पिकअप चालक की मदद से तीनों को सकुशल बाहर निकालने में आर्यन,आयुष कामयाब हो पाए। रेक्स्यू के दौरान आर्यन के हाथों को चोट भी आई है।
बता दें कि साहसी युवा आर्यन सोनकर शहर के रामपुर वार्ड का रहने वाला है और वर्तमान में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। उन्होने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहता है इसके लिए वह रोजाना सुबह मॉर्निंग वाक करते हुए अपने घर से रूद्री से होते हुए आगे बढता है। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वाक कर रहा था,तभी उसकी नजर पानी में डूब रहे तीनों पर पड़ी। वही तीनों को बाहर निकालने के बाद इसकी सूचना रुद्री पुलिस को दी। उप निरीक्षक सूरज पाल साहू अपने टीम के साथ पहुंचे। डूब रहे दंपत्ति परिवार से पूछताछ की।
युवा आर्यन के इस साहसिक कार्य के लिए शहर के गणमान्य नागरिक और पुलिस अधिकारियों सहित मित्रगणों ने उन्हे बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें