राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने श्यामतराई पहुंची विधायक रंजना साहू
धमतरी।प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जय जवान जय किसान जय विज्ञान के प्रणेता अटल बिहारी बाजपेई के स्वप्न दृष्ट छत्तीसगढ़ निर्माण स्थापना दिवस को समस्त प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार श्यामतराई में विधायक रंजना साहू के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि छ.ग. राज्य की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के प्रति हम सब नतमस्तक हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर छत्तीसगढ़ियों का मान और सम्मान बढ़ाकर हमें नई पहचान दिलाई, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा एवं लोक कला सहित छत्तीसगढ़ी गौरव जगाने अटल जी की भूमिका सदैव अविस्मरणीय है। श्रीमती साहू ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें जिस संकल्प को लेकर अटल जी के सपनों को साकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सन 2003 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगातार 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ राज्य नए कीर्तिमान हासिल करते हुए नई ऊंचाई तक पहुंचाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष खेमलाल साहू, बुथ अध्यक्ष हेमचंद साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, लोकनाथ साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदास उपाध्याय, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, नीलू रजक, उमेश साहू, हेमंत पाले लक्ष्मीकांत, द्वारका प्रसाद, नेगी राम साहू, निरंजन साहू, भोलाराम साहू, खिलावन साहू, गोविंदा साहू, रूप राम साहू, तिलकराम, नीरज साहू, केवल साहू, मोहित कुमार, रमेश मेश्राम, महेंद्र पाले सहित बड़ी संख्या स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें