नगर पंचायत कुरूद में मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस

 


 मुकेश कश्यप

कुरुद।नगर पंचायत कुरूद में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत स्थित सभागार में राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, मंजू प्रमोद  साहू उपाध्यक्ष, मनीष साहू सभापति राजस्व एवं बाजार, प्रमोद साहू उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद थे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर राजकीय गीत गाकर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष तपन चंद्राकर व उपाध्यक्ष मंजू साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दिया एवं राज्य में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की ।


  सभापति मनीष साहू एवं डुमेश साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिये संघर्ष एव सहयोग करने वाले गणमान्य जनो का स्मरण करते हुए  राज्य में किसानो व गौपालको की समृद्धि के लिये छत्तीसगढ़ सरकार द्रारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा किया। छत्तीसगढ़ राज्य के गौरव व इतिहास का गुणगान  पार्षद उत्तम साहू, उपयंत्री भोजराज सिन्हा व एमन साहू ने भी किया।  राज्य स्थापना समारोह में सभापति चुम्मन दीवान, पार्षद राघवेन्द्र सोनी, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, संतोष प्रजापति सदस्य जीवन दीप समिति, सोहन भजले , उमेश साहू, अशोक साहू, गोपाल सिन्हा, नवीन चंद्राकर, विजय यादव, युवराज बैस, उमेश साहू व गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  जल प्रदाय प्रभारी लक्ष्मण पाल व आभार प्रर्दशन मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे ने किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने