भारत के मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को चिरस्थाई स्थान दिलाने वाले व्यक्तित्व थे भारत रत्न अटल जी:प्रीतेश गांधी
धमतरी।छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए स्वतंत्र छत्तीसगढ़ केवल स्वप्न लगता था, लेकिन तत्कालीन देश के प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने आम छत्तीसगढ़िया लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पृथक राज्य का निर्माण किया जो भारत के नक्शे पर आज दिखता है। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए छत्तीसगढ़वासी सदैव अटल जी के ऋणी रहेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम छाती के अटल स्मारक पर गौरव दिवस मनाया गया। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर यह दिवस पूरे प्रदेश के गांवों में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी ने स्मारक में दीप प्रज्ज्वलित कर अटल जी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रितेश गांधी ने कहा कि आज हमारे घर के पते पर छत्तीसगढ़ लिखा है वो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग कर स्वतंत्र राज्य बनाया। छत्तीसगढ़ राज्य आज अपनी समृद्ध कला, प्राचीन संस्कृति, प्रचुर खनिज सम्पदा, हरे भरे पेड़ो से अच्छादित, कल-कल करती नदी और झरने, धार्मिक स्थलों की त्रिवेणी, धान के कटोरा के नाम से प्रसिद्ध हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए हम सभी अटल जी के सदैव आभारी रहेंगे। नगर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के निवासी यदि गर्व के साथ अपने को अमन चैन खुशहाल राज्य का नागरिक कहते हैं तो वह भाजपा की ही देन है। उपस्थित जनों को भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रीतम साहू एवं भोथली मंडल के महामंत्री बल्ला चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से संतराम साहू, अशोक सोनी, शोभाराम चंद्राकर, कांतुराम साहू, खम्भन लाल साहू, जगमोहन कंवर, गोविंद चंद्राकर, महेंद्र पाल, बिरेन्द्र यदु, गणेश धीवर, आनंद साहू, समीर साहू, माखन कंवर, जेठूराम गायकवाड़, इतवारी कवर, तुलेश ध्रुव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें