सराहनीय पहल:अछोटा में मिली बुजर्ग महिला को प्रशामक देखरेख गृह कादम्बरी नगर दुर्ग ले जाकर पुलिस ने किया सुपुर्द

 


धमतरी।16 नवम्बर को थाना में भ्रमण के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली की ग्राम अछोटा में एक बुजर्ग महिला रोड किनारे पड़ी है। सूचना पर तत्काल ग्राम अछोटा पहुंचकर उक्त महिला से बुजुर्ग महिला से पुछताछ करने यह अपना नाम पुन्नी बाई पति स्व. चांदी भगत उम्र 75 वर्ष निवासी खड़हर जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाली बतायी। उसे यहां आने का कारण पूछने पर स्पष्ट नहीं बता पा रही थी।  उक्त बुजुर्ग महिला दोनों पैर से विकलांग है चलने फिरने में असमर्थ होने से उसका शारिरिक स्वास्थ एवं कोविड परीक्षण जिला अस्पताल धमतरी से कराया गया है। 


पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई को उनके परिजनों का त्वरित पतासाजी कर समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों के संबंध में पुछने पर जानकारी नहीं दे पा रही थी।बुजर्ग महिला को वृद्धा आश्रम रूदी में रखवाया गया। उनके परिजन की पता तलाश की जा रही है।उक्त गुम महिला को उनके परिजनों के मिलने तक आपके प्रशामक देखरेख गृह कादम्बरी नबर जिला दुर्ग में ले जाकर सुपुर्द किया गया है।

 धमतरी पुलिस ने अपील की है कि उक्त बुजुर्ग महिला के  संबंध में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर पर सूचित करें।

धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम :-मो.नं.9479192299

थाना प्रभारी अर्जुनी-:9479192209





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने