सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए मोदी जी का जीवन है प्रेरणादायक:प्रीतेश गांधी
धमतरी।जलाराम बापा की 223वीं जयंती के अवसर पर गुजराती समाज द्वारा शहर में निकाली गई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी तो राष्ट्रीय राजमार्ग में पीडी कंपनी के पास एक ठेले पर गरमा गरम चाय बनाते हुए महिला को देखकर आने जाने वाले लोग सहसा कौतूहलवश ठीठक जा रहे थे जिसके पश्चात बरबस नजर वहां पर लिखा हुआ फ्लेक्स मोदी टी स्टाल के नाम पर उसमें नजर टिक जाती थी। तत्पश्चात अनेक लोगों ने चाय की चुस्की का लुत्फ उठाया जो शोभायात्रा में शामिल तथा आने जाने वाले राहगीरों में एक नया जोश भर रहा था। चाय के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की यादें जुड़ी हुई है जो फिर से एक बार बापा जलाराम जयंती के अवसर पर सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं नगर निगम के पार्षदों द्वारा विशेष रूप से लगाए गए।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि अभाव एवं संघर्ष में परवरिश प्राप्त करने वाली एक जीवन यात्रा जो देश को समर्पित होकर प्रधानमंत्री के रूप में भारत का नेतृत्व कर विश्व में देश को सर्वोच्च शिखर तक पंहुचाने वाले ओजस्वी राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी की जीवनी को यह छोटा सा टी स्टाल जीवंत बनाता है। निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत करें सर्वांगीण क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर था जिसे फिर से स्थापित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्तमान दौर में भूमिका कारगर साबित हो रही है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेन्द्र शर्मा , नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नरेंद्र रोहरा, भूपेश शाह , निलेश राजा , पार्षद विजय मोटवानी, श्यामा साहू,सरिता असाई,नीलू डागा, सुशीला तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें