धमतरी।रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने होंडा मोटर सायकल क्रं CG05 AM 2293 में देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम रामपुर रोड पुल के आगे(थाना भखारा) की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस रवाना हुई, रामपुर रोड पुल के आगे एक सदिग्ध व्यक्ति अपने मोटर सायकल क्रं० CG 05AM 2293 मे मिला। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना भखारा का रहने वाला बताया।अपने पास अवैध रूप बिक्री करने हेतु मोटर सायकल में देशी एवं अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।46पौवा देशी प्लेन शराब तथा अंग्रेजी शराब 07 पौवा गोवा शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी मनोज कुमार साहू को थाना भखारा के अपराध क्रमाक 280/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
एक टिप्पणी भेजें