प्रकाश पर्व पर सिख समाज द्वारा निकाली गई नगर कीर्तन का किया गया स्वागत

 



सर्व गुजराती समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने पंच प्यारो का सम्मान कर गुरु ग्रंथ साहेब से लिया आशीर्वाद


धमतरी। सिख समाज के आराध्य गुरु नानक देव की जयंती से पूर्व शहर में पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारे से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पंच प्यारे धर्म ध्वजा को लेकर  अगवानी करते हुए आगे चल रहे थे तत्पश्चात गुरु ग्रंथ साहिब पूरी आस्था व श्रद्धा भाव के साथ चल रही थी जिसके पश्चात मातृशक्तियों द्वारा शबद कीर्तन करते हुए भक्ति में वातावरण का निर्माण किया जा रहा था। रास्ते में जगह जगह अनेक सामाजिक संस्थाओं तथा गणमान्य नागरिकों ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष  मत्था टेका। 


स्थानीय मंदिर चौक के पास पंच प्यारों का स्वागत करते हुए सभी को प्रकाश पर्व की बधाई सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश  गांधी ने सिख समाज द्वारा माँ भारती एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए योगदान को भारतीय इतिहास का अविस्मरणीय बताया ।उनके साथ नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य कुलेश सोनी,प्राची सोनी,मोहन सोनी,राम सोनी,बालकिशन सोनी,विक्की सोनी ,हर्ष अग्रवाल, सत्तू यादव,कुणाल पटेल,आकाश सोनी ,मनप्रीत हँसहरा,युवराज मरकाम, पारस यादव,गुलाब वाधवानी,कैलाश सोनी,गल्ला फुटान,मोन्टी खनूजा द्वारा किया गया।



Post a Comment

और नया पुराने