सक्षम समाज, समर्थ राष्ट्र का सशक्त आधार है और इसी से मनुष्य की पहचान होती है : प्रीतेश गांधी
रायपुर। श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। श्री गुजराती समाज रायपुर ने दीपावली मिलन समारोह में अभिनव पहल करते हुए समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दिए गए। दीपावली मिलन समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में गुजराती समाज जन प्रमुख रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। श्री गुजराती समाज रायपुर के गौरवशाली इतिहास में जिन प्रमुख लोगों के द्वारा सामाजिक उत्थान तथा विकास में जो योगदान दिया गया है उसकी प्रस्तुतीकरण करते हुए संग्रहण पर जोर दिया गया।इस अवसर पर रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का सम्मान श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा किया गया। दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ रमेश भाई मोदी , कैट छत्तीसगढ़ चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भाई दोषी, सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, अश्विन भाई दोषी, मुकेश ढोलकिया, प्रकाश दावडा, किशन मिराणी, गुजराती समाज रायपुर की महिला मंडल प्रमुख कोकिलाबेन कोटक, श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेडा, अशोक पटेल एवं जयेश भाई पिथलिया द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन धर्मज्ञा चौहान एवं योगिनी पंड्या द्वारा किया गया। श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेडा ने रायपुर के विभिन गुजराती घटक के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि का स्वागत किया गया एवं गुजराती समाज रायपुर के सुनील भाई पंड्या, सुधीर फौजदार, विपिन पटेल, विजय मश्राणि, प्रदीप जोशी, पंकज दोषी, निर्मल बावरिया, हेमंत पंड्या, जितेश पटेल, प्रफुल्ल भांगड़ा , दिनेश साहब, जितेंद्र चौहान, नीलेश भाई ठक्कर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
दीपावली मिलन समारोह एवं आत्मनिर्भर युवा इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि सक्षम समाज ही समर्थ राष्ट्र का सशक्त आधार होता है।इसलिए समाज की ऊर्जा युवाओं को सकारात्मक दिशा में लगाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए आगे बढ़ाना समाज के नेतृत्वकर्ताओं को महती जिम्मेदारी है। समाज का युवा ही समाज का आधार है।आज युवा मजबूत बनेगा तो कल समाज मजबूत बनेगा. समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने का जो कार्य राजधानी के श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा किया जा रहा है जो आगे चलकर राष्ट्र के उत्थान में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जुड़ेगा।
दीपावली मिलन समारोह के दूसरे सत्र में युवाओं को उद्यमी बनाने की दृष्टिकोण से स्टार्टअप के तहत विभिन्न उद्योगों की भूमिका के संबंध में रमेश भाई मोदी ने जानकारी दी. CITCN के अधिकारी निमोनकर ने प्रोजेक्टर के माध्यम स्टार्टअप उद्योगों के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सरकार के आर्थिक पैकेज की प्रक्रियाओं की जानकारी दी. CSIDC के संयुक्त सचिव संजय गजघाटे ने CSIDC से संबंधित सभी जानकारी दी साथ ही उद्योग स्थापित करने हेतु महिलाओं व युवाओं को जागृत करते हुए उद्योग स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का वादा किया.इस अवसर पर प्रुमख रूप से भरत भाई चावड़ा, किशन भाई मिराणी, दीपक भाई जोशी, अल्पेश भाई दोशी, प्रफुल्ल भाई बारमेडा, रमेश भाई सोनी, नितिन भाई ढोलकिया, चंद्रेश भाई शाह , विजय भाई संगोई, नवीन भाई पिथालिया, हसमुख भाई राठौड़, सुरेश भाई, सखेया, केतु भाई पटेल, दिलीप भाई कांचा, शैलेष भाई गज्जर, किशोर भाई भानुशाली, महेश भाई आसरा, आशोक भाई पटेल, अखिल भाई धगत, रमेश भाई बारमाया, संजय भाई सोलंकी, हरी व्यास, संजय भाई पटेल एवं वरिष्ठ समाज जन महिला , युवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें