प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी चौक का हुआ नामकरण
धमतरी।नगर निगम द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जयंती के अवसर पर शहर के अर्जुनी चौक का नामकरण प्रियदर्शनी इंदिरा गाँधी चौक के नाम पर किया गया। सर्वप्रथम महापौर विजय देवांगन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात चौक में लगे नामकरण बोर्ड से पर्दा हटा कर अर्जुनी चौक का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी चौक किया गया।महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूर्व में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक में अर्जुनी चौक का नाम इंदिरा गांधी चौक सहमति बनी थी। इंदिरा जी के जयंती के अवसर पर अर्जुनी चौक का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी चौक किया गया चौक का नाम इंदिरा गाँधी के नाम से होने से लोग राष्ट्र निर्माण में दिए उनके योगदान को याद करेंगे साथ ही आने वाले पीढ़ियां प्रेरणा लेंगे।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा,जिला महामंत्री आलोक जाधव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, हज कमेटी सदस्य अशरफ रोकड़िया, जीव जंतु बोर्ड सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल, कृषि उपज मंडी व्यापारी प्रतिनिधि अरविंद दोषी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डे, कमलेश सोनकर,पार्षद नीलू पवार, ब्लॉक महामंत्री अम्बर चंद्राकर, आशुतोष खरे,उपाध्यक्ष योगेश शर्मा,गीत राम सिन्हा,पवन यादव,कुणाल यादव,गजानंद रजक, सुरेंद्र साहू,सोहद्रा साहू, गणेश्वरी कामड़े सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें