धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्राथमिक कृषि साख समिति में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधायक प्रतिनिधि के रूप में सूची जारी की है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति कुर्रा बागतराई में प्रभुराम साहू ग्राम कुर्रा, प्राथमिक कृषि साख समिति तरसींवा में सुरेश कुमार सिन्हा ग्राम रांवा, प्राथमिक कृषि साख समिति डोमा में डॉ वीनेश्वर साहू ग्राम बिरेतरा, प्राथमिक कृषि साख समिति लोहरसीं में गोपाल साहू लोहरसीं, प्राथमिक कृषि साख समिति कुरमातराई में योगेश्वर साहू ग्राम पीपरछेड़ी, प्राथमिक कृषि साख समिति देमार में नंदकुमार साहू ग्राम तेलिनसक्ति, प्राथमिक कृषि साख समिति लिमतरा में आनंद चंद्राकर ग्राम लिमतरा,
प्राथमिक कृषि साख समिति बोड़रा में कुंजबिहारी साहू ग्राम बोड़रा, प्राथमिक कृषि साख समिति डाही में महेंद्र चंद्राकर ग्राम सेनचुवा, प्राथमिक कृषि साख समिति आमदी में विजय कुमार देवांगन ग्राम पोटियाडीह, प्राथमिक कृषि साख समिति छाती में शंकर चंद्राकर ग्राम छाती, प्राथमिक कृषि साख समिति झुरानवागांव में फलेंद्र साहू, ग्राम झुरानवागांव, प्राथमिक कृषि साख समिति दोनर में रामेश्वर साहू ग्राम देवरी, प्राथमिक कृषि साख समिति भोथली में रामकुमार ध्रुव ग्राम बलियारा, प्राथमिक कृषि साख समिति कंडेल में रामनारायण साहू ग्राम देवपुर, प्राथमिक कृषि साख समिति संबलपुर में हरिओम साहू ग्राम बोड़रा, प्राथमिक कृषि साख समिति शंकरदाह में जीवनलाल साहू ग्राम शंकरदाह, प्राथमिक कृषि साख समिति खरेंगा में मधु साहू ग्राम कलारतराई, प्राथमिक कृषि साख समिति अछोटा में सुरेश यादव ग्राम मुड़पार, प्राथमिक कृषि साख समिति सोरम में अनिल साहू ग्राम बोरीदखुर्द को नियुक्त की गई है।
एक टिप्पणी भेजें