धमतरी।मितानिन को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। ये गांव,वार्ड के मोहल्ला में रहकर लोगों को मलेरिया,दस्त, निमोनिया,बीमार नवजात,टीबी, कुष्ठ,पीलिया,कुपोषण,कृमि, गर्भवती,शिशुवती,ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण,गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच,संस्थागत प्रसव,महिलाओं की खास समस्या सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती है।
मितानिनों के इसी समर्पण और निस्वार्थ भाव को सम्मान करते हुए नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन सोनकर समाज भवन (रामबाग )धमतरी में किया गया। मितानिनो को सम्मान साडी,श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनें 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं। चाहे गर्मी हो, ठंड हो या वर्षा के समय हो घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। मितानिन गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते हैं। प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल व उसे समय पर टीका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करती है। बीमारी से रोकथाम के उपाय बच्चों की सुरक्षा व देखभाल जैसे कार्य करते है।
सभापति अनुराग मसीह,पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है उन्होंने कहा कि आप सभी को इस अवसर पर सम्मानित करते हर्ष व्याप्त हो रहा है।
मितानिन सम्मान कार्यक्रम के समापन पर महापौर विजय देवांगन एवं जिला पंचायत सभापति कविता बाबर का जन्म दिवस उपस्थित केक काटकर मनाया गया। इस दौरान आयुक्त विनय पोयाम,एमआईसी सदस्य गण,पार्षद,अधिकारी, कर्मचारी, मितानिन दीदी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें