Crime:6 माह पूर्व मारपीट के दौरान हुए मौत के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की पता तलाश जारी

  


धमतरी/मगरलोड। 17 अप्रेल को ग्राम गोबरा नवापारा के दुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर में बकरा पुराई कर पैरी नदी मोहेरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे। उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले स्कूटी से पन्टोरा गरियाबंद की ओर सामान लाने गये थे ।मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड में आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा,पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस ले जाना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था।


उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहरा पुल के पास आये और हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर मृतक ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट की अंतडी फट गई।आवेदन जांच पर आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा थाना मगरलोड के विरुध्द धारा 294,323,506,34 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था।


  ललित कुमार बारले (बोलवंस) का ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर में मौत हो गया। थाना पंडरी रायपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने उक्त अपराध में संलग्न कर मृतक ललित कुमार का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृत्यु की प्रकृति जानने हेतु क्वेरी कराये। डॉक्टर ने मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई है।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेंन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी निवासी मोहेरा को 25 नवम्बर को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में टीआई राजेश जगत, एएसआई धनीराम नेताम, हवलदार कमलेश सिंह ध्रुव, गोपी चंद्राकर, सिपाही गोविंदा धृतलहरे, चंद्रहास मनहरे शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने