पुलिस ने 19 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा,12300 रु नगद,एक कार, 6 बाईक और मोबाईल फोन जप्त



धमतरी।चौकी प्रभारी बड़ी करेली द्वारा मुखबिर से जुआ खेलने की सूचना पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को धर दबोचा।मौके पर पकड़े गये जुआडियान से12300 रुपये नगद बरामद किया गया।आरोपियों के एक मारुती वैन कार,6 बाइक,15 मोबाईल जप्त किया गया है। कार्यवाही किये 19 जुआरियों में धमतरी कुरूद मगरलोड राजिम समेत अन्य क्षेत्र के जुआरी शामिल थे।

 



पकड़े गए जुआरियों में किशन भारती ग्राम करेली बड़ी,टानिक राम साहू खिसोरा,जोहन साहू धौराभाठा,नंद कुमार निर्मलकर मोहरेंगा,लेखराम साहू नारधा,योगेश्वर पाल खिसोरा,दिलेद्र कुमार कुरूद,विनय कुमार बानगर,टिकेश्वर सिन्हा गाड़ाडीह, संतोष भोथीडीह,सोनचंद साहू पांडुका,मिथलेश साहू पचपेड़ी, भारत कुमार चौबेबांधा,भुरू सिंग चौबेबांधा,रमाशंकर प्रताप सिंह मरकाम करेली बड़ी,लीला राम साहू ,भूखन साहू खिसोरा,मनोज साहू खिसोरा के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में धारा 13 जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा151/107,116(3)जा.फौ.के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने