गुजराती समाज के भाइयों के बीच यह प्रतियोगिता समाज को मजबूती की डोर में बांधेगी : देवजी पटेल
छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग समाज के सभी खिलाडियों को उत्साहित कर आगे बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा:प्रीतेश गाँधी
रायपुर। रायपुर शहर में श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा 29 दिसम्बर से 1 जनवरी 2023 तक करसा स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कालोनी में CGPL (छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है। इस 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के गुजराती भाईयों के बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का शुभारंभ वाणी संस्था के स्पेशल चाइल्ड की दो टीम के साथ हुआ।विनर टीम को 31000 रूपये एवं रनर अप टीम को 21000 रूपये व ट्राफी प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के मुख्य प्रायोजक एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ है। एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गुजराती समाज के भाइयों के बीच यह प्रतियोगिता समाज को मजबूती की डोर में बांधेगी।यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं है यह समाज को सामूहिक कार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने का सेतु है।
प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग समाज के सभी खिलाडियों को उत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। यह आयोजन पुरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है।आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास तेज गति से हो रहा है, क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. जब हमारे समाज के सभी साथी स्वस्थ रहेंगे तो हमारा समाज सभी क्षेत्रों में तेज गति से आगे बढेगा।
छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के संरक्षक रमेशभाई मोदी, देवजी भाई पटेल अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, प्रकाश भाई बारमेडा अध्यक्ष श्री गुजराती समाज रायपुर , जयंती भाई पटेल एवं री दशा सोरठिया वणिक समाज के अध्यक्ष नीतिश धोलकिया, सचिव मनोज पारेख, सहसचिव मनीष भुपतानी, कोषाध्यक्ष नितीन शाह, आयोजन के संयोजक भावेश गोरसिया, सहसंयोजक, हितेश राजु लोटिया, दिपेश घाबलिया, गुड पार्टनर फेयोनिस्ट क्रेन, सह प्रायोजक शाह जेठामल जादवजी ज्वेलर्स, सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ट्राफी एवं मेडल प्रायोजक दशा सोरठिया वणिक समाज वैश्विक है. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में प्रमुख रूप से रमेश मोदी , देवजी पटेल , प्रीतेश गांधी , किशन भाई मिरानी, प्रकाश भाई बारमेडा, कीर्ति भाई व्यास, दिलीप भाई कांचा, भावना टाक , बँटी पटेल , प्रकाश पटेल , प्रकाश भाई पुजारा, सुनील पंड्या, प्रदीप भाई जोशी, हितेश भाई परमार, भरत भाई चावड़ा सहित श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर के पदाधिकारी सदस्य, धमतरी , दुर्ग , भिलाई , रायपुर , बिलासपुर गुजराती समाजजन , गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे।
*छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में ये टीम होंगे शामिल*
श्री गुजराती समाज रायपुर, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, रायपुर, श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, रायपुर, श्रीं लोहाणा महाजन, श्रीं गुजराती ब्रह्म समाज, श्री दशा सोरठिया वणिक समाज , युवा मंडल, श्री मारु कंसारा सोनी समाज, श्री मच्छु कठिया सई सुतार समिति, श्री धमतरी गुजराती समाज धमतरी, श्री दुर्ग गुजराती समाज दुर्ग, कच्छी दशा ओसवाल, मोढ वणिक समाज, श्री सौराष्ट्र कड़वा पाटीदार, पाटीदार समाज कुम्हारी, सौराष्ट्र कड़वा पाटीदार भनपुरी, सोरठीया दर्जी ज्ञाति समिति
एक टिप्पणी भेजें