कोलयारी-खंरेगा-दोनर-जोरातरई मार्ग के निर्माण हेतु ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

 


धमतरी।कोलयारी-खंरेगा-दोनर-जोरातरई सड़क जिसकी लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है अपने बदहाली का आंसू बहा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा  कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। पेच  रिपेयरिंग के नाम से सिर्फ खानापूर्ति  की जा रही है। भारी वाहनों के निरंतर आवाजाही  से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए। सड़कों के कारण  रोज दुर्घटना आम बात हो गई थी उक्त सारी समस्याओं को लेकर वहां के ग्रामीण जन सड़क निर्माण संघर्ष समिति बनाकर पिछले लगभग दो माह से आंदोलनरत हैं।


कोई सार्थक परिणाम आते ना देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और बड़ी संख्या में गांधी मैदान पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम पर अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शासन प्रशासन तथा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतिक्षित तथा महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर आकृष्ट करा कर चेतावनी दी गई है कि यदि कोई ठोस पहल नहीं की गई तोआगामी समय में कलेक्ट्रेट कुच करते हुए  जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी मांग की पूर्ति न होने पर राजधानी तक पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने के लिए ग्रामीणजन बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।


           धरना स्थल पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेन्द्रं साहू, सहसंयोजक गीतेश्वरी साहू,दयाराम साहू, अवनेद्र साहू, ऋषभ देवांगन, रूपचंद साहू, रामखिलावन चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर,गोपाल साहू,,संत रविकर साहेब,निरंजन साहू, शेखन साहू, दौलत साहू, नरेश साहू, झुरा नवागांव से टिकाराम साहू, मिनेश साहू, पूर्व सरपंच फलेंद साहू, बारना से रूपचंद साहू, मिश्री पटेल, खिलावन प्रजापति,मोतीलाल ध्रुव, दिलीप पटेल, अमृत यादव,माखन साहू,चिंता राम सेमरा से सरपंच राधिका साहू, केशर साहू,यादराम,दोनर से सरपंच अवनेंद्र गीलहरे ,तुकेश,गौतम साहू,ढीमर टुकुर सरपंच गोपी किशन पांडे, हेमू निषाद, नारायण साहू,देवपुर से सरपंच चेतन यदु ,तिलक, जयप्रकाश साहू,सारंगपुरी से पंचू राम साहू,सरपंच प्रीतम साहू, धमरू जांगड़े,रामकुमार यादव, रघु साहू, रामनारायण,तुलाराम, खरेंगा से सुभाष साहू,अमरीका ध्रुव, तामेश्वर,भूपेंद्र वैष्णव,दर्री से  तुलेश्वर साहू, खुमान सिंह,ईश्वरी साहू,शिवकुमार,चोखेलाल,  नेतराम  रिषि चक्रधारी,परसुली से सरपंच धनसाय,विष्णु साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने