सतनाम समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर विधायक ने दी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं

 



सामाजिक भेद-भाव दूर कर अंधकार मय जीवन में उजियारा लाया गुरु घासीदास बाबा ने : रंजना साहू


धमतरी। गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर धमतरी में समस्त सतनाम समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त समाज के लोगों से मुलाकात कर बधाई दी। सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण एवं जातिभेद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश देने वाले सतनाम समाज के संस्थापक महान संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा सतनाम पंथ के संस्थापक हैं उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का बीड़ा उठाएं और समाजिक भेदभाव को दूर करते हुए अंधकारमय जीवन में गुरु घासीदास बाबा ने उजियारा लाए। पुनरुद्धार के रूप में नारी शक्ति को प्रबलता देते हुए विधवा विवाह नारियों के लिए समाज में लागू करने, नारी शक्ति को समाज में सहभागी बनाने ऐसे नारी समर्थक थे, सभी मानव समाज को भाईचारा का संदेश दिया और सदाचारी जीवन व्यतीत करने की बात बाबा ने कहा है, सभी धर्म का आदर, गुरु और अतिथियों का सम्मान करने का संदेश बाबा ने दिया। उन्होंने सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष किए और सद्भावना का संदेश दिए, सत्य अहिंसा दया करुणा और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक के रूप में गुरु घासीदास बाबा संपूर्ण मानव समाज के पथ प्रदर्शक थे।


 भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त जातिगत बुराइयों को दूर करते हुए समाज का उद्धार कर मानव समाज को नई दिशा बाबा जी ने दिखाए हैं।इस अवसर पर शोभा यात्रा का स्वागत करने जिला स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, पार्षद अजय देशलहरे, पार्षद हेमंत बंजारे, लता अवनेंद्र साहू, लीना साहू, भूमिका साहू, लता सोनी, प्रकाश बंजारे, लक्ष्मीनारायण बंजारे, विनय जैन, प्रिंस जैन, दिनेश पटवा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने