धमतरी।नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौक एवं मार्गो का नामकरण किया जा रहा इसी क्रम में हाउसिंग बोर्ड चौक का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी चौक के नाम पर किया गया। सर्वप्रथम दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी,महापौर विजय देवांगन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राजीव जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।तत्पश्चात चौक में लगे नामकरण बोर्ड से पर्दा हटा कर हाउसिंग बोर्ड का नाम राजीव गांधी चौक किया गया।
दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में अनेक काम किया.यह राजीव गांधी ही थे जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई।आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे।उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है.
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूर्व में नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक में हाउसिंग बोर्ड चौक का नाम राजीव गांधी चौक सहमति बनी थी, हाउसिंग बोर्ड चौक का नाम राजीव गांधी चौक किया गया।महापौर ने आगे बताया कि 21वीं सदी के भारत के वास्तुकार के रूप में यह उनकी दूरदर्शिता ही थी, जिसने भारत में आईटी और दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की।
राजीव गांधी के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी मिशन शुरू किए। दूसरा,उन्होंने यह सुनिश्चित करने में व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया कि पंचायतों और नगरपालिका को महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के साथ संवैधानिक दर्जा दिया जाए, जिससे वे स्वशासन के प्रभावी संस्थानों के रूप में उभरे। उनके दृढ़ संकल्प राष्ट्र निर्माण में दिए उनके योगदान की याद में एवं उनकी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चौक का नाम राजीव गांधी के नाम पर किया गया।
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के सदस्य अशरफ रोकडिया,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल,कृषि उपज मंडी के व्यापारी प्रतिनिधि अरविंद दोषी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीणा देवांगन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल शर्मा,एमआईसी मेंबर राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार एल्डरमैन लखन पटेल,सलीम गौस,होरी लाल साहू,पवन यादव,रुमेश देवांगन,रमेश देवांगन,बिरेंद्र देवांगन,संजय देवांगन,भरत नेताम, छबिलाल,बेनीराम,छोटू,देवेंद्र, अजय,योगेश कुमार, शिवनाथ, नीराबाई,प्रमिला, कौशल्या बाई, द्रोपति,जमुना प्रसाद,प्रीत राम,बोधी गोंड,मोनी बाई,तारा बाई,ज्योति, अन्नु शुक्ला,रानी देवांगन,शकुन बाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें